ठाणे, 22 अप्रैल (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने एक व्यापारी से 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
न्हावा शेवा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को उरण निवासी दोनों महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया।
उन्होंने कहा कि यह धोखाधड़ी अक्टूबर 2023 से अप्रैल 2025 के बीच हुई।
अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी महिलाओं ने 34 वर्षीय शिकायतकर्ता को कपड़ा कारोबार में निवेश करने के लिए कथित तौर पर लालच दिया और धन की अधिक वापसी (उच्च रिटर्न) का वादा कर उससे 77 लाख रुपये ऐंठ लिए।
उन्होंने बताया कि जब महिलाओं ने ना तो पीड़ित व्यक्ति को निवेश की गई रकम का उच्च रिटर्न दिया और न ही मूल निवेश वापस किया तो शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.