भुवनेश्वर, छह मई (भाषा) ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (बीजेडी) अध्यक्ष नवीन पटनायक अपने पिता बीजू पटनायक को रूसी दूतावास से मिलने वाले सम्मान को स्वीकार करने के लिए नयी दिल्ली जाएंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बीजू पटनायक को सम्मान द्वितीय विश्व युद्ध में ‘स्टालिनग्राद ऑपरेशन’ में योगदान के लिए दिया जाएगा।
भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने पटनायक को नौ मई को नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया है। रूस में यह दिन ‘विक्ट्री डे’ के तौर पर मनाया जाता है, जो नाज़ी जर्मनी की हार का प्रतीक है।
सूत्रों ने बताया, “पटनायक नौ मई को नयी दिल्ली में आयोजित इस समारोह में भाग लेंगे।”
अलीपोव ने पटनायक को लिखे पत्र में कहा, “उन वीरों में जिन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं, आपके दिवंगत पिता माननीय श्री बीजू पटनायक जी भी शामिल हैं, जो इंडियन नेशनल एयरवेज के बहादुर पायलट थे। उन्होंने स्टालिनग्राद ऑपरेशन में भाग लिया था और लाल सेना को हथियारों की आपूर्ति की थी।”
स्टालिनग्राद की लड़ाई जुलाई 1942 से फरवरी 1943 तक चली थी।
पत्र में कहा गया है कि रूस उन सभी लोगों को सम्मानित करेगा जिन्होंने नाज़ीवाद के खिलाफ साथ मिलकर संघर्ष किया।
इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर मुख्य अतिथि होंगे।
बीजू पटनायक दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे। उनका निधन 17 अप्रैल, 1997 को हुआ था।
भाषा राखी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.