रायसेन, 23 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सरकारी कंपनी गेल गैस लिमिटेड के एक संयंत्र से बुधवार तड़के प्राकृतिक गैस का रिसाव हो गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर राजधानी भोपाल के पास स्थित संयंत्र की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात रोक दिया गया।
प्राकृतिक गैस प्रभावकारी और प्रदूषण रहित होने के कारण औद्योगिक और घरेलू उपयोग के लिए सबसे स्वच्छ आधुनिक ईंधनों में से एक है।
गेल गैस लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि रिसाव के कारण बना वाष्प सुबह करीब साढ़े नौ बजे तक हवा में उड़ गया।
बयान में कहा गया कि रिसाव के कारणों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि रिसाव को बंद कर दिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
बयान के मुताबिक, भोपाल से 35 किलोमीटर दूर मंडीदीप औद्योगिक शहर के संयंत्र में देर रात करीब ढाई बजे यह घटना हुई।
अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि रिसाव के बाद 200 मीटर की परिधि में सभी इकाइयों में उत्पादन तुरंत बंद कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि बगल की सड़क पर भी यातायात रोक दिया गया है।
श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी अधिकारियों की टीमें गेल संयंत्र में हैं और वे व्यापक सुरक्षा व्यवस्था कर रहे हैं।
मंडीदीप उद्योग संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि यह ‘लेवल -3’ गैस रिसाव था।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि रिसाव एल-सीएनजी स्टेशन से हुआ और इसपर कुछ घंटों के भीतर काबू पा लिया गया।
बयान में कहा गया, ‘किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है….. कंपनी ने रिसाव के कारणों की जांच के लिए वरिष्ठ स्तर की एक समिति का गठन किया है।’
कंपनी ने कहा कि रिसाव का पता चलने के बाद, संयंत्र के आसपास के क्षेत्र को तुरंत बंद कर दिया गया और अग्नि सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए।
बयान में कहा गया कि रिसाव के कारण बना वाष्प सुबह करीब सवा नौ बजे एल-सीएनजी टैंक के खाली होने के बाद नियंत्रित तरीके से छंट गया और इसके तुरंत बाद सब कुछ साफ हो गया।
कंपनी ने कहा कि गेल की आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन और जिला प्रशासन, नगर पालिका और अन्य एजेंसियों की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और एल-सीएनजी टैंकों से प्राकृतिक गैस को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्रवाई की गई।
गेल गैस के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और एसडीएम श्रीवास्तव सहित पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
कंपनी ने कहा कि गेल का शीर्ष प्रबंधन उत्तर प्रदेश के नोएडा में राष्ट्रीय गैस प्रबंधन केंद्र में अपने आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।
भाषा ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.