scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशराष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने ‘नेक्स्ट’ के कार्यान्वयन पर हितधारकों से सुझाव मांगे

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने ‘नेक्स्ट’ के कार्यान्वयन पर हितधारकों से सुझाव मांगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने ‘नेशनल एग्जिट टेस्ट’ (नेक्स्ट) के कार्यान्वयन और संचालन पर सभी हितधारकों से सुझाव मांगा है।

आयोग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘नेशनल एग्जिट टेस्ट के कार्यान्वयन/तैयारी की पड़ताल के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी से गठित समिति की सिफारिशों के अनुसार, एनएमसी ने सभी हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किये हैं।’’

नोटिस में कहा गया है कि इस सिलसिले में, हितधारकों से ‘नेशनल एग्जिट टेस्ट रेगुलेशन’, 2023 पर विचार करने का अनुरोध किया जाता है।

सभी संबद्ध हितधारकों से सात फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से सुझाव सौंपने को कहा गया है।

पिछले साल अक्टूबर में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2020 बैच के अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए ‘नेक्स्ट’ के कार्यान्वयन को लेकर राज्यों एवं मेडिकल कॉलेजों की तैयारियों की पड़ताल करने के वास्ते सात सदस्यीय एक समिति गठित की थी।

भाषा

सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments