scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशत्रिपुरा में जल्द ही बनेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय: आधिकारी

त्रिपुरा में जल्द ही बनेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय: आधिकारी

Text Size:

अगरतला, पांच फरवरी (भाषा) त्रिपुरा में जल्द ही राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इस संबंध में एक विधेयक विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किया जायेगा । एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए त्रिपुरा न्यायिक अकादमी की इमारत में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की की उम्मीद है। बाद में इसे नए भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा के कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने एक पूर्ण विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की है।

उन्होंने कहा, “कुलाधिपति, कुलपति और संकाय सदस्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया का सुझाव देने के लिए एक समिति गठित की जायेगी जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधियों, त्रिपुरा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और कानूनी विशेषज्ञ शामिल होंगे । यह समिति पाठ्यक्रमों को भी अंतिम रूप देगा ।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण वकीलों को तैयार करने के लिए इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान बनाना चाहती है।

त्रिपुरा में 60 छात्रों की क्षमता वाला एक विधि महाविद्यालय है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments