नागपुर, 21 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के खिलाफ यहां एक विरोध प्रदर्शन किया।
प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें उन पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है।
महल इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास इकट्ठा हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने नेताओं के पुतले भी जलाये, जिससे इलाके में कुछ तनाव पैदा हो गया, हालांकि पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए तुरंत कार्रवाई की।
प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय देवडिया भवन तक मार्च करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें चिटनिस पार्क चौक पर रोक दिया।
भाषा अमित खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.