scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशनेशनल कॉन्फ्रेंस ने बजट को ‘शब्दों की बाजीगरी’ करार दिया

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बजट को ‘शब्दों की बाजीगरी’ करार दिया

Text Size:

श्रीनगर, एक फरवरी (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 को ‘कुतर्क और शब्दों की बाजीगरी का मिश्रण’ करार देते हुए कहा कि इसने जम्मू कश्मीर के हितधारकों को अलग-थलग छोड़ दिया है।

पार्टी प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा कि बजट में जम्मू कश्मीर पर कुछ नहीं है और कामकाजी वर्गों तथा छोटे कारोबारों के सामने आने वाले मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘बजट बेरोजगारी और मुद्रास्फीति की समस्याओं को सुलझाने में भी नाकाम रहा है।’’

डार ने कहा, ‘‘यह बजट केवल असमानता बढ़ाएगा और हमारी आबादी के एक बहुत बड़े वर्ग को पहले से भी कमजोर बना देगा जिनमें बेरोजगार युवक, कारीगर, कृषक, बागवान, छोटे कारोबारी, पर्यटन क्षेत्र के लोग और ट्रांसपोर्टर शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों पर व्यय में वृद्धि की अत्यधिक जरूरत को भी अनदेखा किया गया है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments