scorecardresearch
Sunday, 12 October, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार राजनीतिक मोर्चे पर विफल: रूहुल्लाह मेहदी

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार राजनीतिक मोर्चे पर विफल: रूहुल्लाह मेहदी

Text Size:

श्रीनगर, 11 अक्टूबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य रूहुल्लाह मेहदी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में उनकी पार्टी की सरकार राजनीतिक मोर्चे पर विफल रही है।

श्रीनगर से सांसद मेहदी पिछले कुछ समय से पार्टी से असंतुष्ट हैं। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार 16 अक्टूबर को अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करेगी।

मेहदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने वाली है। राजनीतिक मोर्चे पर जो कुछ भी किए जाने की जरूरत थी, वह नहीं हुआ।’’

जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग का जिक्र करते हुए मेहदी ने कहा कि भाजपा का लोगों से छीने गए अधिकारों को बहाल करने का कोई इरादा नहीं है।

सांसद ने कहा, ‘‘वे (भाजपा) चाहते हैं कि लोग अशक्त रहें। वे उन्हें और अधिक अशक्त बनाना चाहते हैं।’’

बडगाम में आगामी उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी को इस बारे में सूचित कर दिया है कि निर्वाचन क्षेत्र के लोग क्या चाहते हैं।

मेहदी ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

उन्होंने सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक पर लगे जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) को हटाने और आगामी विधानसभा सत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।

मेहदी ने कहा, ‘‘निर्वाचित सरकार और अध्यक्ष को प्रयास करना चाहिए। सबसे पहले, उनका पीएसए हटाया जाना चाहिए। अगर उन्होंने कोई गलती की है तो यह प्रासंगिक कानून नहीं है। निर्वाचित सरकार और अध्यक्ष को प्रयास करना चाहिए कि मलिक विधानसभा सत्र में भाग लें।’’

भाषा तान्या नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments