नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) शुक्रवार को महिलाओं के मुद्दों के समाधान और लंबित शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के लिए मेरठ में एक जन सुनवाई आयोजित करेगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित विकास भवन सभागार में सुबह 11 बजे शुरू होगा।
यह सुनवाई जमीनी स्तर पर समुदायों के साथ जुड़कर महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की एनसीडब्ल्यू की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
बयान में कहा गया है कि इसका उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं को प्रभावित करने वाली शिकायतों और अनसुलझे मामलों का त्वरित समाधान करना है।
इसमें कहा गया है कि महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर सुनवाई की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
बयान में कहा गया है कि उनकी उपस्थिति का उद्देश्य उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई को सुगम बनाना है।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.