scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशनासिक: अस्पताल से पांच दिन के बच्चे का अपहरण करने की आरोपी महिला को हिरासत में लिया

नासिक: अस्पताल से पांच दिन के बच्चे का अपहरण करने की आरोपी महिला को हिरासत में लिया

Text Size:

नासिक, पांच जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर के एक सरकारी अस्पताल से पांच दिन के बच्चे का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि महिला ने जिला अस्पताल में भर्ती शिशु की मां को सेहली बना लिया था। इसके बाद महिला ने शनिवार को नवजात को गोद में लिया और उसकी मां से कहा कि वह उसे उसके पिता को सौंप देगी, जो अपनी पत्नी की रक्त रिपोर्ट लेने गए थे।

अधिकारी ने बताया कि वह कथित तौर पर बच्चे को लेकर भाग गई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।

सरकारवाड़ा पुलिस ने जांच शुरू की और सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज जारी की जिसमें महिला बच्चे के साथ दिख रही थी। इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि वह नासिक से करीब 25 किलोमीटर दूर डिंडोरी में है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महिला को डिंडोरी से हिरासत में लिया और बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया।

अधिकारी के मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि वह नवजात शिशु को लेकर इसलिए चली गई क्योंकि उसके पास कोई बच्चा नहीं था और उसे एक बच्चे की ख्वाहिश थी।

भाषा नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments