scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशनासिक : हत्या और लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़े गए

नासिक : हत्या और लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़े गए

Text Size:

नासिक, 14 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में नासिक के अंबाड में 20 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने और कुछ समय बाद सशस्त्र डकैती डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और दो किशोरों को हिरासत में लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अंबाड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सुमित देवरे पर बृहस्पतिवार की शाम शुभम पार्क चर्च के पास पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि देवरे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस घटना के बाद हमें सूचना मिली कि इन चारों ने धारदार हथियारों से नैतिक ठाकुर पर हमला करने के बाद उसका दोपहिया वाहन लूट लिया है। पुलिस दल दो किशोरों सहित चार आरोपियों को पकडने में सफल रहा। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि किशोरों को हिरासत में लिया गया है।’’

पुलिस उपायुक्त मोनिका राउत ने बताया कि दोनों मामलों को आठ घंटे में सुलझा लिया गया।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments