scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशसंकरी सड़क और चौड़ीकरण कार्य रुकने के कारण दुर्घटना हुई : तेलंगाना विधायक काले यादैया

संकरी सड़क और चौड़ीकरण कार्य रुकने के कारण दुर्घटना हुई : तेलंगाना विधायक काले यादैया

Text Size:

हैदराबाद, तीन नवंबर (भाषा) तेलंगाना के विधायक काले यादैया ने सोमवार को चेवेल्ला के पास हुई दुर्घटना के लिए सड़क के संकरे होने को जिम्मेदार ठहराया।

चेवेल्ला के विधायक यादैया ने पत्रकारों से कहा कि हालांकि सड़क चौड़ीकरण कार्य को पांच साल पहले मंजूरी दी गई थी लेकिन काम शुरू नहीं हो सका क्योंकि कुछ लोगों ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से संपर्क कर कुछ चिंताएं जताई थीं।

विधायक ने कहा, ‘‘यह सच है कि यह सड़क संकरी है। बीजापुर से मानेगुडा जाने वाली सड़क पर हमेशा वाहनों का जमावड़ा रहता है। इस सड़क (के चौड़ीकरण) को पांच साल पहले मंजूरी मिली थी लेकिन कुछ लोगों ने एनजीटी का रुख किया इसलिए सड़क का काम शुरू नहीं हो सका जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एनजीटी का दरवाजा खटखटाने वालों को मामले वापस लेने के लिए मनाने में कामयाब रहे। यही वजह है कि दो दिन पहले काम शुरू हो गया था।’’

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक सार्वजनिक परिवहन बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के कंडक्टर के अनुसार, दुर्घटना के समय बस में 72 यात्री सवार थे।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments