नई दिल्ली: चार दिन के दौरे पर भारत पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों देशों ने कई समझौते पर हस्ताक्षर किए और द्विपक्षीय परियोजना का उद्घाटन भी किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना जी के साथ तीन और द्विपक्षीय प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने का मौका मुझे मिला है. पिछले एक साल में, हमने वीडियो लिंक से 9 प्रोजेक्ट को लॉन्च किया. आज के तीन प्रोजेक्ट को जोड़कर एक साल में हमने एक दर्जन संयुक्त प्रोजेक्ट लांच किए हैं. इस उपलब्धि पर मैं दोनों देशों के अधिकारियों और सभी नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’
पीएम ने कहा कि आज की ये तीन परियोजनाएं एलपीजी आयात, वोकेशनल ट्रेनिंग और सामाजिक सुविधाएं के क्षेत्रों में है.
लेकिन इन तीनों का उद्देश्य एक ही है और वो है हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना. यही भारत-बांग्लादेश संबंधों का मूल-मंत्र भी है. भारत-बांग्लादेश साझेदारी का आधार है कि हमारी मित्रता से हर नागरिक का विकास सुनिश्चित हो.
Govt sources: India also conveyed that there is a need to recognise greater effort to persuade displaced that it was in their interest to go back as it is not sustainable to live in such conditions for protracted period. https://t.co/PzaJuUOw9f
— ANI (@ANI) October 5, 2019
पीएम ने कहा कि बांग्लादेश से भारी मात्रा में एलपीजी की सप्लाई दोनों देशों को फायदा पहुंचाएगी. इससे बांग्लादेश में निर्यात, आय, रोजगार भी बढ़ेगा. ट्रॉन्सपोर्टेशन दूरी पंद्रह सौ किमी. कम हो जाने से आर्थिक लाभ भी होगा और पर्यावरण को भी नुकसान कम होगा. दूसरा प्रोजेक्ट भारत बांग्लादेश प्रोफेशनल्स स्किल डेवलपमेंट संस्था और बांग्लादेश के औद्योगिक विकास के लिए कुशल मैनपॉवर और टेक्निशियन तैयार करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि ढाका के रामकृष्ण मिशन में विवेकानंद भवन का प्रोजेक्ट जो दो महामानवों के ज़ीवन से प्ररेणा लेता है. हमारे समाजों और मूल्यों पर स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद का अमिट प्रभाव है.
पीएम ने कहा कि बांग्ला संस्कृति की उदारता और खुली भावना की तरह ही इस मिशन में भी सभी पंथों को मानने वालों के लिए स्थान है. और यह मिशन हर सम्प्रदाय के उत्सव को समान रूप से मनाता है. भवन में 100 से अधिक यूनिवर्सिटी छात्रों और शोधार्थी के रहने की व्यवस्था की गई है.
पीएम ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को प्राथमिकता देता है. हमें गर्व है कि भारत-बांग्लादेश संबंध दो मित्र पड़ोसी देशों के बीच सहयोग का पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है. मुझे खुशी है कि हमारी आज की बातचीत से हमारे संबंधों को और भी ऊर्जा मिलेगी.
(विदेश मंत्रालय के इनपुट के साथ )