scorecardresearch
Wednesday, 22 October, 2025
होमदेशनारा लोकेश ने ग्रिफिथ विश्वविद्यालय को भारत में खेल केंद्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया

नारा लोकेश ने ग्रिफिथ विश्वविद्यालय को भारत में खेल केंद्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया

Text Size:

अमरावती, 22 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ विश्वविद्यालय को भारत में एक उत्कृष्ट खेल केंद्र स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।

पिछले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों में से 10 खिलाड़ी ग्रिफिथ विश्वविद्यालय से थे। मंत्री ने कहा कि इस तरह की साझेदारियों से युवाओं में खेल संस्कृति विकसित करने में मदद मिलेगी।

लोकेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज मैंने गोल्ड कोस्ट स्थित ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रतिनिधियों और प्रोफेसर से मुलाकात की। मैं यह जानकर बहुत प्रभावित हुआ कि अकेले इस विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने पिछले ओलंपिक में 10 स्वर्ण पदक जीते थे।’’

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) महासचिव ने कहा कि खेल अनुशासन, कड़ी मेहनत, प्रतिस्पर्धा की भावना और नेतृत्व क्षमता का संचार करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत को दुनिया के अन्य देशों के समान खेल संस्कृति का निर्माण करना चाहिए।’’

उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ जन नीति, स्थिरता और नवाचार में साझेदारी विकसित करने के अवसरों पर भी चर्चा की।

नारा लोकेश वर्तमान में राज्य के लिए निवेश, साझेदारी और अन्य अवसरों की संभावनाएं तलाशने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सात दिवसीय दौरे पर हैं।

भाषा खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments