scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशजांच में सफल पाया गया नैनो यूरिया : मुख्यमंत्री बोम्मई

जांच में सफल पाया गया नैनो यूरिया : मुख्यमंत्री बोम्मई

Text Size:

बेंगलूरु, सात मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि नैनो तकनीक पर आधारित उर्वरक नैनो यूरिया की सभी विश्वविद्यालयों में जांच की गयी है और यह सफल पाया गया है।

राज्य सरकार के तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘नैनोटेक फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर’ की थीम पर आधारित ‘बेंगलूरु इंडिया नैनो’ के 12वें संस्करण का उद्घाटन करने के बाद बोम्मई ने कहा कि किसानों के लिए नैनो यूरिया उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षा निकट भविष्य में वास्तविकता बनेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘नैनो तकनीक बेहद सूक्ष्म स्तर पर प्रभावी तरीके से ऊर्जा के प्रबंधन में मदद करेगी। छोटे से स्तर पर प्रभावी ऊर्जा प्रबंधन से सततता आने की भी उम्मीद है।’’

कार्यक्रम में एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. सी एन अश्वथ नारायण ने कहा कि कई क्षेत्र विशिष्ट नीतियां लेकर आयी कर्नाटक सरकार नैनो तकनीक नीति भी लेकर आएगी।

भाषा गोला उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments