नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) नित्यानंद हल्दीपुर, शशि व्यास, कमलिनी दत्त, हरीश तिवारी और बशीर आरिफ उन संगीतकारों में शामिल हैं जिन्हें आगामी सामापा पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
संतूर वादक और सोपोरी एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स (सामापा) के महासचिव अभय सोपोरी ने विजेताओं के नामों की घोषणा की है।
उन्हें 20वें सामापा संगीत सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया जाएगा, जो 22 से 24 नवंबर तक यहां कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
पुरस्कार समिति में शिक्षाविद् प्रोफेसर अपर्णा सोपोरी, आलोचक और लेखक पंडित विजय शंकर मिश्रा, लेखक डॉ. रफीक मसूदी; वरिष्ठ संगीत समीक्षक पंडित रवींद्र मिश्रा और पंडित अरुण चटर्जी शामिल थे।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सामापा पुरस्कार हर साल उन संगीतकारों और व्यक्तियों को दिए जाते हैं जिन्होंने भारत की कला और संस्कृति, विशेषकर संगीत के लिए योगदान दिया है।
मुंबई के व्यास को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘कला वर्धन’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली के तिवारी को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत (गायन) में उनके योगदान के लिए ‘संगीत तेजस्वी’ सम्मान दिया जाएगा।
हल्दीपुर (मुंबई) को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत (वाद्य-बांसुरी) में उनके आजीवन योगदान के लिए ‘सामापा वितस्ता’ सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले आरिफ को एक कवि और लेखक के रूप में कश्मीरी साहित्य में उनके योगदान के लिए ‘सामापा नुंद ऋषि’ सम्मान मिलेगा।
लखनऊ के आलोक पराड़कर को कला समीक्षक और पत्रकार के रूप में कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘समापा आचार्य अभिनवगुप्त’ सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
दिल्ली के मोहन बंधुओं – लक्ष्य मोहन और आयुष मोहन को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत (वाद्य – सितार और सरोद) में उनकी उपलब्धियों के लिए ‘समापा युवा रतन’ सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
कमलिनी नागराजन दत्त को भारतीय कला और संस्कृति में एक टेलीविजन निर्देशक, पुरालेखपाल, विद्वान और नृत्य गुरु के रूप में उनके योगदान के लिए ‘सामापा उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा रहा है।
भाषा प्रशांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.