scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशकेरल में मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ नाम-पर्ची अभियान शुरू किया जाएगा

केरल में मादक पदार्थों के खतरे के खिलाफ नाम-पर्ची अभियान शुरू किया जाएगा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 31 मई (भाषा) गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने वाले हैं, ऐसे में केरल का मादक पदार्थ नियंत्रण विभाग नशीले पदार्थों के खतरे के खिलाफ संदेश लिखी नाम-पर्चियां जारी कर रहा है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि स्कूली बच्चों को लक्षित कर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य बचपन से ही मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं में जागरुकता बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि विशेष नाम-पर्चियां सामान्य शिक्षा विभाग के सहयोग से वितरित की जा रही हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा कि पसंदीदा फिल्मी सितारों और खेल हस्तियों के कार्टून के साथ नाम-पर्चियों पर मादक पदार्थों के खिलाफ संदेश लिखे हैं।

चूंकि बच्चे दिन में कई बार किताबें पढ़ते हैं, इसलिए उन तक संदेश प्रभावी तरीके से पहुंचाया जा सकता है।

जॉर्ज ने कहा, ‘‘इस अभियान का उद्देश्य नयी पीढ़ी में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के खिलाफ जागरुकता बढ़ाना है। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments