नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनऔषधि दिवस पर देशवासियों से अनुरोध किया कि पीछे लौट जाइए, कोरोनावायरस को भगाना है तो ‘हाथ मत मिलाइए, नमस्ते को अपनाइए.’ पीएम की यह अपील पूरी दुनिया के नेताओं ने सुन ली है और अपने आगे ग्रीटिंग्स के लिए बढ़े हाथ को नज़रअंदाज कर दोनों हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ कर रहे हैं. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तब अचानक नमस्ते ट्रेंड करने लगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर से न तो हाथ मिलाया और न ही गले मिले बल्कि उन्होंने बड़े ही आदर के साथ ‘नमस्ते’ किया .
वाशिंगटन से लेकर फ्रांस तक पहुंचा नमस्ते
पिछले दिनों जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे तो भारत ने उनके स्वागत में नमस्ते ट्रंप ही कहा था. नमस्ते सिर्फ ताजा-ताजा भारत से गए डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं कर रहे हैं बल्कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरी दुनिया नमस्ते कर रही है.
11 मार्च को लंदन के पालाडियम में प्रिंस चार्ल्स भी नमस्ते करते देखे गए. प्रिंस चार्ल्स का वीडियो वायरल हुआ जब प्रिंस ऑफ वाल्स ने अपने सामने आए मेहमान के स्वागत में हाथ आगे बढ़ाया और अचानक उन्होंने दूसरा हाथ आगे बढ़ा कर नमस्ते कर दिया.
चीन के वुहान से निकले कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के 120 देश आ चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को वैश्विक महामारी होने का एलान कर दिया है. चीन में जहां अभी तक इससे 3200 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 80,000 लोग इससे संक्रमित हुए हैं. जबकि दुनिया में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या सवा लाख से अधिक पहुंच चुकी है और मारे गए लोग करीब 4500 हैं. कोई ऐसा बड़ा देश नहीं है जो कोरोनावायरस की चपेट में नहीं आया है.
पिछले दिनों फ्रांस के राष्ट्रपति इमेन्युअल मैक्रोन ने भी स्पेन के राजा और रानी को नमस्ते किया. उन्होंने अपने पारंपरिक हाथ मिलाने के परंपरा को भारतीय पारंपरिक परंपरा से बदलते हुए नमस्ते को अपनाया.
Président Macron has decided to greet all his counterparts with a namaste, a graceful gesture that he has retained from his India visit in 2018 pic.twitter.com/OksoKjW7V8
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) March 11, 2020
बता दें कि यूरोपीय स्वास्थ्य ऑथरिटी ने भी लोगों से हाथ मिलाने, गले मिलने से मना किया है. ऑथरिटी ने बयान में कहा है कि वायरस त्वचा के संपर्क में आने से फैलता है इसलिए दूरी बनाए रखें. बता दें फ्रांस के संस्कृति मंत्री में भी कोरोनावायरस पोजिटिव पाया गया है.
कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपने देशवासियों को प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय पारंपरिक सत्कार के तरीके को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से बचाने के लिए एक दूसरे से हाथ न मिलाएं बल्कि नमस्ते करें.
Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu @netanyahu encourages Israelis to adopt the Indian way of greeting #Namaste at a press conference to mitigate the spread of #coronavirus pic.twitter.com/gtSKzBDjl4
— India in Israel (@indemtel) March 4, 2020
नेतन्याहू के नमस्ते किए जा रही इस फोटो को इंडिया इन इजरायल ने ट्वीट किया है. जिसे अभी तक 11 हजार से अधिक लोग रीट्वीट कर चुके हैं जबकि 43.5 हजार लोगों ने लाइक किया है.
Prince Charles greets Ant and Dec with namaste gesture at Prince’s Trust Awards https://t.co/mzUEH0gM04 pic.twitter.com/HIWHamXY5V
— ITV News (@itvnews) March 11, 2020
भारत का नमस्ते सिर्फ यही नहीं रुक रहा है बल्कि यह ब्रिटेन में भी लोगों को कोरोनावायरस से बचाने की मुहिम में जुटा है. ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स जब अपने मेहमानों का स्वागत करने पहुंचे तो उन्होंने भी अपनी पारंपरिक स्वागत किए जाने और गले मिलने की परंपरा को दरकिनार करते हुए उन्होंने अपने दोनों हाथ जोड़ दिए.
भारतीय सेलीब्रिटी ने भी किया नमस्ते
यूनीसेफ की वर्ल्ड वाइड एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा ने भी कोरोनावायरस के विश्वभर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नमस्ते करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह लोगों के सत्कार का पुराना तरीका है लेकिन यह समय विश्व के बदलाव का है नमस्ते करें स्वस्थ रहें.
It’s all about Namaste ?? an old but new way to greet people in a time of change around the world. Please stay safe everyone! pic.twitter.com/fqk12QbD7K
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 12, 2020
वहीं सलमान खान ने भी अपने फैन्स और देशवासियों से सोशल मीडिया पर लोगों से अपनी परंपरा में वापस मुड़ने की गुजारिश की है और नमस्ते करने की अपील की है. वहीं अनुपम खेर ने भी संक्रमण से बचने के लिए नमस्ते को अपनाने की सलाह देते हुए कहा है कि अगर वायरस के संक्रमण से बचना है तो नमस्ते अपनाए यह हाइजेनिक, फ्रेंडली और एनर्जी का केंद्र भी है.
एम्स के डॉक्टर ने चलाया था अभियान
एम्स के डॉक्टर विजय गुज्जर ने पिछले वर्ष नवंबर अंत में ही संक्रमण के देश में बढ़ते मामले को देखते हुए नमस्ते अभियान चलाया था. डॉक्टर गुज्जर बताते हैं कि दुनियाभर में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते मैने यह अभियान चलाया था. तब मैंने ‘नो टच पॉलिसी, दूर से नमस्ते जी बोलें..मुस्कुराहट फैलाएं इंफेक्शन नहीं कहा था. उसके बाद दुनियाभर में कोरोनाप्रकोप फैलता गया और आज नमस्ते ही नमस्ते है.
Namaste ji
Namaste ji,
No comments