संभल, चार मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले के शाही जामा मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता गोपाल शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि संभल की शाही जामा मस्जिद एक “विवादित ढांचा” है और कुरान के मुताबिक किसी भी विवादित ढांचे में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है।
शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “संभल की शाही जामा मस्जिद एक विवादित ढांचा है। यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित है। हम (हिंदू) कह रहे हैं कि यह एक मंदिर है, वे (मुसलमान) कह रहे हैं कि यह एक मस्जिद है। ऐसे में यह एक विवादास्पद ढांचा हो गई।”
शर्मा ने कहा, “कुरान के अनुसार, किसी भी विवादित ढांचे में ‘नमाज’ नहीं पढ़ी जा सकती है। यह उनका धार्मिक पाठ कहता है कि उन्हें वहां ‘नमाज’ नहीं पढ़नी चाहिए।”
जब शर्मा से पूछा गया कि क्या हिंदू पक्ष अब वहां पूजा करने की अनुमति मांगेगा, तो उन्होंने कहा, “पहले उनका (मुस्लिम) जवाब आने दें। हालांकि, हमने दावे में पूजा की अनुमति देने की प्रार्थना की है।”
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.