scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशनज़मा अख्तर हुईं सेवानिवृत्त, इकबाल हुसैन बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नए कार्यवाहक VC

नज़मा अख्तर हुईं सेवानिवृत्त, इकबाल हुसैन बने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नए कार्यवाहक VC

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नए कुलपति की नियुक्ति होने तक हुसैन कार्यवाहक कुलपति के तौर पर कामकाज संभालेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उप कुलपति इकबाल हुसैन ने नज़मा अख्तर के सेवानिवृत्त होने के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति का पदभार संभाल लिया है.

गौरतलब है कि अख्तर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति थीं.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नए कुलपति की नियुक्ति होने तक हुसैन कार्यवाहक कुलपति के तौर पर कामकाज संभालेंगे.

अख्तर को अप्रैल 2019 में पांच साल या 70 वर्ष की आयु तक के लिए कुलपति नियुक्त किया गया था.

बयान में कहा गया है कि 12 नवंबर 2023 को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति के तौर पर प्रोफेसर नज़मा अख्तर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इकबाल हुसैन नई नियुक्ति तक कार्यवाहक कुलपति के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: काउंसलिंग के बाद भी भारत में 1,445 मेडिकल PG सीटें खाली, कारण जानने के लिए सरकार ने बनाया पैनल


 

share & View comments