scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमदेशनागपुर जिला परिषद चुनाव: गडकरी के गांव में भाजपा हारी, 31 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

नागपुर जिला परिषद चुनाव: गडकरी के गांव में भाजपा हारी, 31 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे ने भाजपा नेता नितिन गडकरी के गांव धापेवाडा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मारुति सोमकुवर पर जीत दर्ज की.

Text Size:

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पैतृक गांव नागपुर जिले के धापेवाडा में जिला परिषद (जिप) सीट से बुधवार को भाजपा उम्मीदवार हार गए. कांग्रेस 31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे ने मंगलवार को धापेवाडा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मारुति सोमकुवर पर जीत दर्ज की.

अधिकारी ने बताया कि डोंगरे को 9,444 मत जबकि सोमकुवर को 5,501 मत मिले.

जिप धापेवाडा सर्किल (सीट) तीन कार्यकाल से भाजपा के पास थी. इस बार जिले की कलमेश्वर तालुका सीट अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित थी.

नागपुर जिला परिषद में 58 सर्किल (सीटें) हैं जहां मंगलवार को मतदान हुआ था और मतगणना बुधवार को हुई.

share & View comments