नागपुर, एक मई (भाषा) नागपुर में शराब की अवैध दुकान का शीशा तोड़ने पर 27 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से हत्या कर दी गई, जिसके बाद हत्या के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है।
पुलिस ने बताया कि सूरज भलावी की बुधवार सुबह शहर के मेयो अस्पताल में मौत हो गई।
वाडी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भलावी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और मंगलवार रात को उसने खांडगांव रोड स्थित एक शराब की दुकान का शीशा तोड़ दिया, जिसके बाद उसका दुकान के कर्मचारियों से झगड़ा हो गया था।
पुलिस के अनुसार, लाठी डंडों से उसकी पिटाई की गई और बाद में उसे पास की झाड़ियों में फेंक दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि भलावी का भाई उसे अस्पताल ले गया, जहां अगली सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.