scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशनागपुर : बहस के बाद युवक ने शराबी की हत्या की

नागपुर : बहस के बाद युवक ने शराबी की हत्या की

Text Size:

नागपुर, 28 जनवरी (भाषा) नागपुर के वादी इलाके में एक कारखाने की सीढ़ियों पर सो रहे युवक की एक अन्य युवक ने हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक संतोष दिघोरे (33) को शराब की लत थी और वह काम निपटाकर रोजाना कारखाने की सीढ़ियों पर ही सो जाया करता था।

अधिकारियों के अनुसार, हालांकि बृहस्पतिवार को आरोपी वैभव देशमुख (29) दिघोरे के पास पहुंचा और उससे कहीं और सोने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि जब दिघोरे ने इनकार किया तो दोनों में बहस छिड़ गई, जिसके बाद देशमुख ने एक पत्थर से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद घटनास्थल से फरार देशमुख को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments