scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशनगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही नगालैंड सरकार: राज्यपाल

नगा राजनीतिक मुद्दे के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही नगालैंड सरकार: राज्यपाल

Text Size:

कोहिमा, 19 मार्च (भाषा) नगालैंड के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार नगा राजनीतिक मुद्दे (एनपीआई) के हल के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, ताकि वार्ता करने वाले सभी पक्ष एक सम्मानजनक, स्वीकार्य और समावेशी समाधान पर पहुंचें।

विधानसभा के सप्ताह भर चलने वाले बजट सत्र के पहले दिन अपने संबोधन में राज्यपाल ने सभी विधायकों के एक साथ आने की सराहना की, जिन्होंने एनपीआई के शीघ्र समाधान के लिए एक विपक्ष-विहीन सरकार, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) का गठन किया है।

उन्होंने इसे ‘‘राज्य और लोगों के हित तथा कल्याण को किसी भी चीज से ऊपर रखने वाले सबसे सुंदर उदाहरणों में से एक’’ करार दिया।

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2018 में सरकार बनाई थी। एनपीएफ पिछले साल सितंबर में सत्तारूढ़ सरकार में शामिल हो गयी और यूडीए का गठन किया।

केंद्र सरकार 1997 से एनएससीएन (आईएम) और 2017 से सात संगठनों वाले नगा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (एनएनपीजी) के साथ अलग-अलग बातचीत कर रही है। केंद्र ने तीन अगस्त 2015 को एनएससीएन (आईएम) के साथ एक प्रारूप समझौते पर हस्ताक्षर किए और दिसंबर 2017 में एनएनपीपी के साथ कुछ मुद्दों पर सहमति बनी।

हालांकि, अंतिम समाधान अभी तक सामने नहीं आया है, जिसका मुख्य कारण एनएससीएन (आईएम) द्वारा एक अलग ध्वज और संविधान की लगातार की जा रही मांग को स्वीकार करने के प्रति सरकार की अनिच्छा है।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार, हमेशा की तरह (एनपीआई के हल के लिए) हरसंभव प्रयास कर रही है, ताकि सभी बातचीत करने वाले पक्ष एक-दूसरे की स्थिति को समझ सकें और एक सम्मानजनक, स्वीकार्य और समावेशी समाधान पर पहुंच सकें।’’

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments