scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशनगालैंड सरकार ने एक अगस्त से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया

नगालैंड सरकार ने एक अगस्त से एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया

Text Size:

कोहिमा, 26 जुलाई (भाषा) नगालैंड सरकार ने एक अगस्त से राज्य में एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक यह कदम संबंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर एक बैठक के बाद उठाया गया है और इसका उद्देश्य राज्य में “एकल-उपयोग प्लास्टिक के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल से उत्पन्न गंभीर पर्यावरणीय और पारिस्थितिक चुनौतियों” को खत्म करना है।

एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों में आमतौर पर खाद्य और पेय पदार्थ के कंटेनर, बोतलें, ‘स्ट्रॉ’ और ‘डिस्पोजेबल’ प्लास्टिक बैग शामिल होते हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में एक अगस्त से सभी एकल-उपयोग प्लास्टिक बैग, चाहे उनका आकार कितना भी बड़ा क्यों न हो, तथा एक लीटर से कम की पानी और शीतल पेय पदार्थ की सभी एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक बोतलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके लिए गठित जिला कार्य बल (डीटीएफ) को अपने-अपने जिलों में सख्ती से निगरानी करनी चाहिए तथा सतर्कता दस्ते के रूप में कार्य करना चाहिए।

भाषा रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments