scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशसीमा विवाद पर अदालत के बाहर समाधान के लिए तैयार हैं नगालैंड और असम : रियो

सीमा विवाद पर अदालत के बाहर समाधान के लिए तैयार हैं नगालैंड और असम : रियो

Text Size:

कोहिमा, 24 जनवरी (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोमवार को यहां कहा कि उनकी और असम की सरकारें पूर्वोत्तर के दोनों पड़ोसी राज्यों के बीच लंबे समय से लंबित अंतर-राज्यीय सीमा विवाद का अदालत से बाहर समाधान करने को तैयार हैं।

रियो ने कहा कि नगालैंड और असम के प्रतिनिधिमंडल फरवरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं और समाधान को लेकर विचार-विमर्श कर सकते हैं।

नगालैंड विधानसभा की सीमा मुद्दे संबंधी प्रवर समिति ने बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक विचार-विमर्श किया। इससे एक दिन पहले ही रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पाट्टोन और एनपीएफ विधायक दल के नेता टी आर जेईलांग ने रविवार को गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की थी।

रियो ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम गुवाहाटी गये थे और सरमा के साथ सीमा मुद्दे पर सकारात्मक बातचीत की। नगालैंड और असम ने 23 दिसंबर, 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संयुक्त रूप से इस विषय को उठाया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों राज्यों की सरकार अदालत के बाहर विवाद के समाधान के पक्ष में हैं और हो सकता है कि हमारे प्रतिनिधिमंडल फरवरी की शुरुआत में शाह से मिलें और इस बारे में आगे बढ़ने के लिए चर्चा करें।’’

असम-नगालैंड सीमा पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर रॉयल्टी के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी। रियो ने कहा, ‘‘अगर हम सीमा विवाद और रॉयल्टी के मुद्दे को सुलझा लेते हैं तो यह दोनों पक्षों के लिए अच्छा होगा क्योंकि हम हमेशा पड़ोसी रहेंगे।’’

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments