इम्फाल, आठ अगस्त (भाषा) मणिपुर में एक नगा संगठन ने शुक्रवार शाम को अनिश्चितकालीन नाकेबंदी वापस ले ली। लगभग एक महीने पहले समूह ने राज्य के तीन जिलों में नाकेबंदी शुरू की थी।
फुटहिल्स नगा कोऑर्डिनेटिंग कमेटी(एफएनसीसी) ने एक बयान में कहा कि वह सरकारी अधिकारियों द्वारा उनकी चिंताओं पर ध्यान दिए जाने के आश्वासन के बाद कांगपोकपी, नोनी और तामेंगलोंग जिलों में नाकेबंदी समाप्त कर रही है।
एफएनसीसी ने 15 जुलाई से नाकेबंदी शुरू की थी और दोनों जिलों को जोड़ने वाली सड़क के ‘‘अनधिकृत निर्माण’’ के विरोध में कांगपोकपी से चुराचांदपुर तक किसी भी कुकी व्यक्ति की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था।
एफएनसीसी के पदाधिकारियों और आयुक्त (गृह) एन अशोक कुमार द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘उक्त अनधिकृत सड़क के निर्माण को राज्य सरकार ने मंजूरी नहीं दी थी। ऐसे अवैध निर्माणों की स्थिति की पुष्टि करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी, यदि जमीन पर कोई अवैध निर्माण है तो उसे अनुमति नहीं दी जाएगी।’’
यह निर्णय एफएनसीसी के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बैठक के बाद लिया गया।
भाषा देवेंद्र धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.