इंफाल, 12 फरवरी (भाषा) मणिपुर में नगा समुदाय के हजारों लोगों ने बुधवार को राज्य के चंदेल और तेंगनौपाल जिलों में रैली निकाली और म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने तथा पड़ोसी देश के साथ मुक्त आवागमन व्यवस्था (एफएमआर) को समाप्त करने का विरोध किया।
चंदेल नगा पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (सीएनपीओ) द्वारा आयोजित इस रैली में प्रदर्शनकारियों ने सीमा पर बाड़ लगाने के खिलाफ नारे लगाए और दावा किया कि इससे सीमा के दोनों ओर रहने वाले नगा समुदाय के लोग बंट जाएंगे।
रैली में दशकों पुरानी नगा राजनीतिक समस्या के समाधान के लिए बातचीत में तेजी लाने का भी आह्वान किया गया।
बाद में, सीएनपीओ और उसके सहयोगी संगठनों द्वारा चंदेल जिले के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें नगा लोगों की एकता और अधिकारों की रक्षा करने की मांग की गई है।
भाषा
नोमान पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.