नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला ने हैदराबाद में तेलुगू रीति-रिवाजों से बुधवार को शादी की।
यह भव्य विवाह कार्यक्रम दूल्हे के परिवार के अन्नपूर्णा स्टूडियो में था। चैतन्य के दादा और तेलुगू सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार अक्कीनेनी नागेश्वर राव की प्रतिमा के अनावरण के बाद यह ऐसा पहला बड़ा कार्यक्रम था जिसका अन्नपूर्णा स्टूडियो में आयोजन किया गया था।
चैतन्य के पिता और तेलुगु सिनेमा के मशूहर अभिनेता नागार्जुन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में चैतन्य (38) और शोभिता (32) की शादी की तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने लिखा, ‘‘शोभिता और चैतन्य को एक साथ इस खूबसूरत सफर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए बहुत खास और भावनात्मक पल है। आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। प्रिय शोभिता परिवार में आपका स्वागत है। आपने पहले ही हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला दी हैं।’’
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विवाह रात 8.13 बजे के शुभ मुहूर्त में सम्पन्न हुआ।
भाषा
प्रीति प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.