scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशनड्डा शुक्रवार को आगरा व बरेली का दौर करेंगे

नड्डा शुक्रवार को आगरा व बरेली का दौर करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आगरा और बरेली क्षेत्र का दौरा करेंगे और संगठनात्मक बैठकें करेंगे।

भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की ओर से जारी एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा। आगरा में पहले चरण में जबकि बरेली में दूसरे चरण में मतदान होना है।

बयान में कहा गया, ‘‘नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, जहां वह कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे।’’

इसके मुताबिक नड्डा आगरा, फतेहपुर सिकरी, मथुरा और फिरोजाबाद क्षेत्र की 20 विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह अलीगढ़, हाथरस, एटा और मैनपुरी क्षेत्र की 20 विधानसभा सीटों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगे।

इसके बाद नड्डा बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह बरेली की तीन विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

बरेली में वह घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ संवाद भी करेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments