scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशनड्डा शुक्रवार को शाहजहांपुर, बरेली में करेंगे जन संपर्क अभियान

नड्डा शुक्रवार को शाहजहांपुर, बरेली में करेंगे जन संपर्क अभियान

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और बरेली में जन संपर्क अभियान करेंगे और ‘‘प्रभावी मतदाता संवाद’’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया विभाग की ओर से दी गई।

इसके मुताबिक नड्डा शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे शाहजहांपुर के गांधी सभागार के टाउन हॉल में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इसके बाद तकरीबन तीन बजे सदर बाजार क्षेत्र में जन संपर्क अभियान करेंगे।

उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में मतदान होना है और मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।

शाहजहांपुर के बाद नड्डा बरेली के फरीदपुर नगर निगम क्षेत्र में जन संपर्क अभियान करेंगे। इसके बाद वह बरेली के इनवर्टिस विश्वविद्यालय परिसर में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

बरेली मंडल के तीन जिलों की विधानसभाओं में 14 फरवरी को मतदान होगा। इस दौरान शाहजहांपुर और बरेली के साथ बदायूं जिलों की विधानसभाओं में मतदान होगा।

शाहजहांपुर जिले में सीटेंकटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर और ददरौल विधानसभा सीटें हैं जबकि बरेली में नौ विधानसभा है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments