scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशभाजपा के स्थापना दिवस पर दिल्ली के राजेंद्र नगर में जुलूस में शामिल होंगे नड्डा

भाजपा के स्थापना दिवस पर दिल्ली के राजेंद्र नगर में जुलूस में शामिल होंगे नड्डा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के प्रमुख जे पी नड्डा बुधवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में एक जुलूस में हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद राजेंद्र नगर की सीट पर उपचुनाव होना है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजेंद्र नगर से निकाले जाने वाले जुलूस में नड्डा की मौजूदगी के साथ पार्टी के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पिछले सात में से चार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राजेंद्र नगर सीट पर जीत हासिल की थी। राघव चड्ढा ने 2020 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी आरपी सिंह को इस सीट पर हराया था।

गुप्ता ने कहा कि पार्टी सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक ‘सामाजिक न्याय’ पखवाड़ा मनाएगी, जिसमें यमुना नदी सफाई कार्यक्रम शामिल होगा। इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोग भाग लेंगे। केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण वितरण और सफाई कर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments