scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशनड्डा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी से मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई दी

नड्डा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी से मुलाकात कर जन्मदिन की बधाई दी

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया।

नड्डा वरिष्ठ नेता से मिलने उनके आवास पर गए थे।

आडवाणी शनिवार को 98 वर्ष के हो गए, जिन्हें राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा के मजबूत नेतृत्व का श्रेय दिया जाता है। उन्हें इस वर्ष भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।

नड्डा ने ‘एक्स’ पर आडवाणी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल कृष्ण आडवाणी जी के जन्मदिन पर आज मैं उन्हें शुभकामनाएं देने और उनका आशीर्वाद लेने उनके आवास पर गया।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आडवाणी ने ‘‘राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान’’ के लिए जो अथक प्रयास किए, वे ‘‘हम सभी और लाखों (पार्टी) कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का एक अनूठा स्रोत रहे हैं।’’

नड्डा ने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।’’

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments