भुवनेश्वर, 28 जुलाई (भाषा) ओडिशा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एन बी एस राजपूत को राज्यपाल रघुबर दास का प्रधान सचिव नियुक्त किया है।
राज्य के सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, 1999 बैच के आईएएस अधिकारी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद यह भूमिका सौंपी गई है।
राज्यपाल के वर्तमान प्रधान सचिव शाश्वत मिश्रा को वित्त विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना में कहा गया है कि मिश्रा ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएसएससी) के अध्यक्ष के रूप में अपनी अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी निभाएंगे।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.