scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशसिद्धरमैया के खिलाफ ‘अपमानजनक’ वीडियो बनाने के आरोप में मैसूरु केंद्रीय कारागार का वार्डर निलंबित

सिद्धरमैया के खिलाफ ‘अपमानजनक’ वीडियो बनाने के आरोप में मैसूरु केंद्रीय कारागार का वार्डर निलंबित

Text Size:

मैसूरु, (कर्नाटक), छह मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ दुर्व्यवहार करने वाला वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में मैसूरु केंद्रीय कारागार के एक वार्डर को निलंबित कर दिया गया है। जेल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वार्डर एच. एन. मधु कुमार (45) एक पूर्व सैनिक है और पिछले चार वर्षों से जेल विभाग में कार्यरत हैं।

अधिकारियों के अनुसार, कुमार ने अपने आवास पर रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और बेलगावी में 28 अप्रैल को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर एक पुलिस अधिकारी के प्रति उनके गुस्से भरे हाव-भाव की निंदा की। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

मैसूरु केंद्रीय कारागार के अधीक्षक बी. एस. रमेश ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह मामला सामने आते ही वार्डर को कदाचार के आरोप में सोमवार शाम को ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया।

कुमार ने 28 अप्रैल को रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री की आलोचना की, एमयूडीए भूमि आवंटन घोटाले (जिसमें सिद्धरमैया की पत्नी कथित तौर पर शामिल हैं) को उजागर किया और दावा किया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले मैसूरु में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments