इंदौर (मध्यप्रदेश), 28 अगस्त (भाषा) इंदौर में बर्तनों की एक दुकान में बृहस्पतिवार को रहस्यमय तौर पर हुये जोरदार धमाके में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
द्वारकापुरी पुलिस थाने के प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि यह धमाका 60 फुट रोड पर बर्तनों की एक दुकान में हुआ।
उन्होंने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि धमाके की तीव्रता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इससे पास की दुकान की दीवार टूटकर धराशायी हो गई और इसका मलबा उछल कर करीब 25 फुट दूर जा गिरा।
थाना प्रभारी ने बताया कि धमाके में घायल तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।
पटेल ने बताया, ‘घायलों में बर्तनों की दुकान से सटी प्लास्टिक सामान की दुकान का मालिक भी शामिल है जिसे धमाके के बाद दीवार गिरने से चोटें आईं।’
उन्होंने बताया कि धमाके की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी ने बताया, ‘फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और बम निरोधक दस्ते के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।’
भाषा हर्ष नरेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.