नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर म्यांमा की एक महिला को 1.17 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी महिला को शुक्रवार को म्यांमा के यंगून से आने के बाद रोका गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से छह सोने की छड़ें बरामद हुईं, जिनका वजन 996.5 ग्राम था।
सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सोने की छड़ें भूरे रंग के टेप में लपेटकर यात्री के अंत:वस्त्र के अंदर छिपाई गई थीं।
सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि बरामद सोने का कुल मूल्य 1.17 करोड़ रुपये है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
