scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशमेरी प्राथमिकता असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने की है: गोगोई

मेरी प्राथमिकता असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने की है: गोगोई

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि असम के प्रति उनका कर्तव्य अभी आधा ही पूरा हुआ है और अब उनकी प्राथमिकता 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने की है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह न केवल असम में बल्कि पूरे भारत में कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वह ‘‘वर्तमान में व्याप्त खतरे, असुरक्षा, धमकी, उत्पीड़न या घुटन की भावना’’ को खत्म करे।

गोगोई ने यहां समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ के संपादकों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि भारत के लोग स्वतंत्र रूप से रहें, अपनी मर्जी से अपने धर्म का पालन करें, अपनी पसंद की किसी भी पार्टी और राजनीतिक विचारधारा का समर्थन करें और स्वतंत्रता की भावना से काम करें।’’

इस लोकसभा चुनाव में जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मैंने पहले ही मन बना लिया था कि जोरहाट में नतीजे चाहे जो भी हों, मेरा काम लोगों को डर से मुक्त कराना है क्योंकि असम में बहुत सारे लोगों को लगता है कि डर का माहौल है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह असम में नेतृत्व करने की भूमिका के लिए तैयार हैं, तो तीन बार के लोकसभा सदस्य ने कहा कि वह कांग्रेस नेतृत्व से कोई पद या भूमिका नहीं बल्कि समय मांग रहे हैं ताकि वह पार्टी को मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए असम में अधिक वक्त दे सकें।

उनका कहना था, ‘‘मेरी तत्काल प्राथमिकता असम में कांग्रेस को मजबूत करने की होगी। मैंने कहा कि मेरा चुनाव खत्म नहीं हुआ है। मेरा कर्तव्य आधा पूरा हो गया है। मेरी पार्टी के लिए मेरा कर्तव्य सिर्फ जोरहाट की सीट जीतना नहीं है, बल्कि असम राज्य को जीतना है।’’

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव वर्ष 2026 की शुरुआत में होने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके भविष्य के बारे में उचित समय पर निर्णय लेगी।

गोगोई ने कहा, ‘‘जहां तक ​​मेरे भविष्य का सवाल है, मैं पार्टी के फैसले का इंतजार करूंगा।’’

यह पूछे जाने पर कि अगर अगले विधानसभा चुनाव के बाद असम में कांग्रेस सरकार बनाती है तो क्या वह मुख्यमंत्री पद की पेशकश स्वीकार करेंगे, तो 41 वर्षीय सांसद ने कहा कि उन्होंने जो भी चाहा वह उन्हें कभी मिला नहीं और जो कुछ भी उन्हें मिला, उसके बारे में उन्होंने कभी सोचा नहीं था।

भाषा हक

हक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments