नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार का ‘मेरा भारत’ कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) का एक नया संस्करण है तथा यह स्थापित संस्थाओं को नष्ट करने का एक और प्रयास है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि नेहरू का नाम हटाने से उनकी विरासत नहीं मिटने वाली है।
‘माई भारत’ एक ऑनलाइन युवा नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता मंच है जिसका उद्देश्य युवाओं को अपने समुदायों में नेता और सक्रिय नागरिक बनने के लिए सशक्त बनाना और उन्हें शामिल करना है।
वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि संघ परिवार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, प्रमुख संस्थानों में पंडित जवाहरलाल नेहरू का नाम हटाने से उनकी विशाल विरासत नहीं मिटेगी।
उन्होंने दावा किया कि ‘माई भारत’ कार्यक्रम और कुछ नहीं बल्कि 1972 से भारत के गांवों में स्थापित लोकप्रिय नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) का एक नया संस्करण है।
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया, ‘‘इससे पता चलता है कि सरकार देश के संस्थापकों में से एक का नाम मिटाने के अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए स्थापित संस्थानों को नष्ट करने पर तुली हुई है क्योंकि महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे समावेशी, प्रगतिशील प्रतीक उन्हें बहुत परेशान करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि केंद्र को एनवाईकेएस की ‘रीब्रांडिंग’ के इस फैसले को वापस लेना होगा।
भाषा हक
हक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.