scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशमुंबई बैठक में एमवीए के सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना : पटोले

मुंबई बैठक में एमवीए के सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना : पटोले

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नंदूरबार, छह मार्च (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के सीट बंटवारे के फॉर्मूले को बुधवार को मुंबई में इसके नेताओं की बैठक में अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं।

एमवीए के घटक दल – कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी -शरदचंद्र पवार समेत तीनों ही दलों के बीच सीट के बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए कई दिनों से गहन बातचीत चल रही है।

सीट-बंटवारे की बातचीत के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रकाश आम्बेडकर को भी आमंत्रित किया गया है।

राजधानी मुंबई में एमवीए नेताओं की बैठक के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा, ‘‘ मुंबई में एमवीए की बैठक है, जिसमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार, बालासाहेब थोराट (कांग्रेस) और वीबीए प्रमुख प्रकाश आम्बेडकर चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि आज सीट बंटवारे पर मुहर लग सकती है। ’’

राज्य में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ द्वारा अपने सीट-बंटवारे के फार्मूले को अब तक अंतिम रूप नहीं देने के सवाल पर पटोले ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की हालत देखिए, उन्हें 11 सीट भी मांगनी पड़ रही है।

पटोले ने कहा, ‘‘मजबूरियों के चलते भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने के बाद उनकी हालत खराब है।’’

केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा वंशवाद की राजनीति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने के मुद्दे पर पटोले ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि भाजपा नेता शाह गांधी परिवार पर उंगली कैसे उठा सकते हैं, जबकि उनका बेटा एक क्रिकेट संस्था का वरिष्ठ पदाधिकारी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की है। वह घर पर नहीं बैठते, बल्कि लोगों के पास जाकर उनके मुद्दों को समझते हैं। उन्होंने (भाजपा के लोगों ने) क्या किया है?’’

उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि केवल गांधी परिवार ही देश को आगे ले जा सकता है और यह काम अनुभवहीन लोगों का नहीं है। पटोले ने कहा कि कांग्रेस के लिए जनता के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं।

पटोले ने कहा, ‘‘आज गरीब, किसान और युवा परेशान हैं और कांग्रेस उन्हें मुख्यधारा में लाने की चिंता कर रही है। अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी जी या भाजपा क्या कह रहे हैं, उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जनता अब इनके झूठ को समझ गयी है।’’

भाषा रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments