scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकमियों की ओर इशारा करने के कारण एमवीए नेता राज्यपाल को निशाना बना रहे हैं : फडणवीस

कमियों की ओर इशारा करने के कारण एमवीए नेता राज्यपाल को निशाना बना रहे हैं : फडणवीस

Text Size:

नागपुर (महाराष्ट्र), पांच मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के कुछ नेता निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह राज्य सरकार को कानूनों और संशोधनों की त्रुटियों की ओर ध्यान दिला रहे हैं।

फडणवीस ने यहां हवाईअड्डा पर पत्रकारों से कहा कि राज्यपाल संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं जबकि राज्य सरकार ऐसा नहीं कर रही है। फडणवीस से यह पूछा गया था कि क्या हाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के कुछ बयान कोश्यारी को निशाना बनाकर किए गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे संशोधन और कानून संविधान के अनुरूप नहीं हैं। जब राज्यपाल इस ओर इशारा करते हैं तो उन्हें निशाना बनाया जाता है। यह बिल्कुल गलत है।’’

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments