scorecardresearch
शुक्रवार, 6 जून, 2025
होमदेशमुजफ्फर अली के गैर-सिनेमाई रचनात्मक कार्यों का अनावरण होगा

मुजफ्फर अली के गैर-सिनेमाई रचनात्मक कार्यों का अनावरण होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) प्रसिद्ध निर्देशक मुजफ्फर अली के गैर सिनेमाई लेकिन उनकी फिल्मों की ही तरह समान रूप से सशक्त कलात्मक चित्रों को अगले सप्ताह प्रदर्शित किया जाएगा।

78 वर्षीय बहुमुखी प्रतिभा के धनी मुजफ्फर अली की विशेष उपलब्धि के रूप में उनकी चुनिंदा पेंटिंग, कोलाज, रेखाचित्र और उनके द्वारा डिज़ाइन की गई वस्तुओं को ग्यारह दिनों तक राजधानी में एक प्रदर्शनी में पेश किया जाएगा।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बीकानेर हाउस में 11 से 21 जनवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी में ऐसे विविध माध्यमों को देखने को अवसर मिलेगा जिन्होंने फिल्मों की दुनिया से परे इस बहुआयामी कलाकार को व्यस्त रखा है।

माशा आर्ट द्वारा प्रस्तुत इस शो में पिछले चार दशकों में किए गए कलाकार के कार्यों का एक व्यापक फलक देखने को मिलेगा।

उनकी पहली फिल्म गमन (1978) और तीन साल बाद ‘उमराव जान’ ने मुजफ्फर को प्रसिद्धि दिलाई थी, लेकिन कला के साथ उनका प्राथमिक जुड़ाव ब्रश और रंगों के साथ रहा है। पिछले साल कोविड-19 जब चरम पर था, तो उस दौरान उन्होंने बड़े आकार की पेंटिंग्स बनाने का निर्णय किया।

लखनऊ के एक पूर्व शाही परिवार में जन्मे मुजफ्फर कहते हैं, “स्केच-पेन और ब्रश, क्रेयॉन और ऐक्रेलिक और ऑयल के साथ मेरा रिश्ता प्राकृतिक और वैज्ञानिक दोनों है। भूविज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान का मेरा धुंधला ज्ञान जो मैंने अपने स्नातक के दिनों में प्राप्त किया था, वर्णन और संप्रेषण करने का एक सूक्ष्म बौद्धिक पुल बनाता है।’’

वह कहते हैं, ‘‘अपने हाथों से चित्र बनाने की चाह मेरे लिए किसी जश्न मनाने से कम नहीं है।”

भाषा नरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments