scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशमेघालय में हंगरी के पर्यटक का क्षत-विक्षत शव पाया गया

मेघालय में हंगरी के पर्यटक का क्षत-विक्षत शव पाया गया

Text Size:

शिलांग, 11 अप्रैल (भाषा) करीब एक पखवाड़े से लापता हंगरी के एक पर्यटक का क्षत-विक्षत शव मेघालय के पूर्व खासी हिल्स जिले के एक जंगल में पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पर्यटक की पहचान जोल्ट पुस्कास के रूप में हुई है। वह सोहरा शहर से 20 किलोमीटर दक्षिण में नोंग्रियाट स्थित प्रसिद्ध डबल डेकर रूट ब्रिज की ओर यात्रा पर था।

उसका क्षत-विक्षत शव बृहस्पतिवार को रामदैत गांव के पास एक सुदूर वन क्षेत्र में मिला।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंगरी दूतावास ने 29 मार्च को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और दो अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि पुस्कास ने 29 मार्च की सुबह शिलांग में एक होटल में ‘चेक-इन’ किया था और उसी दिन सुबह नौ बजे तक ‘चेक-आउट’ भी कर लिया था और एक स्थानीय टैक्सी से सोहरा की ओर रवाना हुए थे।

टैक्सी ने कथित तौर पर पुस्कास को मावसाहेव गांव में उतार दिया, जहां से वह अकेले ही मावकावीर होते हुए नोंग्रियाट की ओर चल दिया। उसके साथ कोई ‘गाइड’ नहीं था।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को रामदैत इलाके के जंगल से उसका क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पुलिस को संदेह है कि वह फिसलकर गिर गया होगा और जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा शोभना संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments