मुंबई, 12 मार्च (भाषा) मुंबई में एक बस डिपो के निकट सड़क किनारे मंगलवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बाद में मृतक की पहचान अनंत रामचंद्र अकुबथिन (69) के रूप में की गई।
उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे प्रतीक्षा नगर बस डिपो के पास एक राहगीर ने शव पड़ा देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।
उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति की हत्या की गई है या उसकी मौत स्वाभाविक है।
पुलिस ने बताया कि अनंत को शराब पीने की लत थी और वह अपने भाई के साथ प्रतीक्षा नगर में रहता था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उसका परिवार विक्रोली इलाके में रहता था, लेकिन वह अपने भाई के साथ रहता था…।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सिम्मी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.