scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के पालघर जिले में एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

Text Size:

पालघर (महाराष्ट्र), चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाघोबा खिंड के पास मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम बरामद हुआ यह शव बुरी तरह से क्षत विक्षत है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ राजमार्ग से गुजर रहे एक वाहन में सवार व्यक्ति वाघोबा खिंड के पास शौच के लिए उतरा था, तभी झाड़ियों से उसे दुर्गंध आई और जब उसने आसपास देखा तो उसे शव दिखाई दिया।’’

उन्होंने बताया कि महिला के शरीर पर घाव के कई निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है।

पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या करने के बाद उसका शव यहां सबूत मिटाने की मंशा से फेंक दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 के तहत पालघर थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments