scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशठाणे के एक अपार्टमेंट से एक शख्स का क्षतविक्षत शव बरामद

ठाणे के एक अपार्टमेंट से एक शख्स का क्षतविक्षत शव बरामद

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय सोसायटी में 47 वर्षीय शख्स का क्षतविक्षत शव उसके घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि स्थानीय दमकलकर्मियों को घोड़बंदर रोड पर एक आवासीय सोसायटी में रहने वाले इस व्यक्ति के पड़ोसी का फोन आया और उसने बताया कि घर का दरवाजा बंद है तथा अंदर से बदबू आ रही है।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घर के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उन्हें घर के अंदर सतीशकुमार कृष्ण पिल्लई का क्षतविक्षत शव मिला।

कासरवडावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चला है कि मौत कब हुई और मौत की वजह क्या थी।

भाषा गोला प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments