scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशपैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध टिप्पणी के विरोध में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मुसलमान सड़कों पर उतरे

पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध टिप्पणी के विरोध में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मुसलमान सड़कों पर उतरे

Text Size:

अहमदाबाद, 10 जून (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार को मुसलमान पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और उनके पूर्व सहयोगी नवीन जिंदल के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे।

औरंगाबाद में संभागीय आयुक्त कार्यालय के समीप दिल्ली गेट इलाके में यह प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा, ‘‘उन लोगों को दंडित करने के लिए एक कानून बनाने की जरूरत है जो धार्मिक भावनाएं आहत करते हैं। हम संभागीय आयुक्त कार्यालय के माध्यम से इसके लिए मांग उठायेंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस कानून के बारे में संसद में अपनी आवाज उठायेंगे।’’

जलील ने कहा, ‘‘ हम पूरी ताकत से इस मुद्दे पर संघर्ष करेंगे। आज सरकार ने कतर और कुवैत की ताकत देखी है।’’

एआईएमआईएम नेता ने प्रदर्शन में पहुंचे लोगों से शांतिपूर्वक अपने घर लौट जाने की अपील की। जलील और पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता जिलाधिकारी कार्यालय तक गये और लोगों से घर लौट जाने की अपील की।

भाषा

राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments