scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशपैगंबर पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में भिवंडी में मुस्लिम व्यक्ति हिरासत में लिया गया

पैगंबर पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में भिवंडी में मुस्लिम व्यक्ति हिरासत में लिया गया

Text Size:

ठाणे, 12 जून (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने और भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के प्रति उनकी विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर समर्थन दिखाने के आरोप में एक मुस्लिम व्यक्ति को रविवार को हिरासत में लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में लोगों के एक समूह को इस व्यक्ति के घर की ओर बढ़ते हुए और बाद में उसके पोस्ट को लेकर पूछताछ करते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट में, इस व्यक्ति ने नुपुर शर्मा की प्रशंसा की और उन्हें ‘‘बहादुर महिला’’ बताया था तथा उसने पैगंबर के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणी भी पोस्ट की।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शर्मा को पांच जून को पार्टी से निलंबित कर दिया था।

सूत्रों ने बताया कि पोस्ट वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने भिवंडी में इस व्यक्ति के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि प्रदर्शनकारियों के बीच काफी गुस्सा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘संवेदनशील स्थिति को देखते हुए उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।’’

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments