नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) ऑस्कर विजेता संगीतकार जॉन बटिस्ट दिल्ली और मुंबई में प्रस्तुति के साथ भारत में अपने संगीत सफर की शुरुआत करने वाले हैं।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 38 वर्षीय संगीतकार का कार्यक्रम 24 नवंबर को दिल्ली में भारत मंडपम सभाभागार के प्लेनरी हॉल में होगा, जिसके बाद 26 नवंबर को मुंबई में उनकी एक और प्रस्तुति होगी।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘भारत की संगीत भावना ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। मैं आखिरकार मुंबई और दिल्ली में प्रस्तुति देने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह दौरा खुशियां, कहानियां और ध्वनियां साझा करने के बारे में है…. और मैं भारत में आप सभी के साथ उस जादूई अनुभव करने के लिए उत्सुक हूं।’’
इस कार्यक्रम का आयोजन और प्रचार ‘बुकमायशो’ के लाइव मनोरंजन प्रभाग, बुकमायशो लाइव द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली शो के टिकट की प्री-सेल बुधवार से शुरू होगी जबकि सामान्य टिकट शुक्रवार से उपलब्ध होंगे।
मुंबई कार्यक्रम के लिए टिकट बिक्री का स्थान और तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है।
पिक्सर के ‘सोल’ की रचना के लिए ऑस्कर जीतने के अलावा, बटिस्ट सात बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता भी रहे।
भारत में अपने संगीत कार्यक्रम के बाद, वह 29 नवंबर को कुवैत में प्रस्तुति देंगे।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.