scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशमुर्शिदाबाद हिंसा 'बाहरी लोगों' ने रची, मई की शुरुआत में प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी ममता

मुर्शिदाबाद हिंसा ‘बाहरी लोगों’ ने रची, मई की शुरुआत में प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी ममता

Text Size:

कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वक्फ अधिनियम को लेकर मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा के लिए “बाहरी लोग” जिम्मेदार हैं और वह स्थिति का आकलन करने के लिए मई के पहले सप्ताह में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी।

बनर्जी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जिले के धुलियान के दो वार्ड में हुए दंगों के “षड्यंत्रकारियों को जल्द ही बेनकाब करेगी।”

मिदनापुर में एक प्रशासनिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी। हम दंगे नहीं चाहते। कुछ बाहरी लोगों ने इसे अंजाम दिया, लेकिन हम उन्हें और उनकी साजिश को उजागर करेंगे।’

बनर्जी ने कहा, ‘मैंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का वादा किया है। हम ‘बांग्लार बारी’ योजना के तहत उनके घरों का पुनर्निर्माण भी करेंगे… मैं मई के पहले सप्ताह में वहां जाऊंगी और स्थिति का आकलन करूंगी।’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हिंसा में मारे गए लोगों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ले सकती है। उन्होंने कहा, ‘हम वहां के दुकानदारों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर रहे हैं।’

राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा के दौरान मारे गए एक व्यक्ति और उसके बेटे के परिवार के सदस्यों से 19 अप्रैल को मुलाकात की थी और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था।

इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसा के सिलसिले में एक पिता और उसके पुत्र सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 280 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा नोमान अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments